किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को शिविर लगाकर दिव्यांग जनों के यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से दिव्यांग जनों ने अपना अपना यूडीआईडी कार्ड बनाने को लेकर शिविर मे अपना अपना आवेदन दिया। वही नए दिव्यांग जनों ने यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए पंचायतवार स्टाल में आवेदन दिया। शिविर का उद्घाटन बीडीओ गन्नौर पासवान ने किया।

इस दौरान बीडीओ ने यूडीआइडी कार्ड के माध्यम से योजना का सीधा लाभ दिव्यांग जनोंको देने की बात कही। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जन जिनके पास पूर्व से ऑफलाइन दिव्यांगता प्रमाण पत्र बना हुआ है। वे शिविर में आकर निर्धारित प्रपत्र में सूचना अंकित कर प्रमाण पत्र की छाया प्रति संलग्न कर जमा करेंगे। उन्हें यूडीआईडी कार्ड निर्गत करने के साथ उनके लिए सभी तरह के समुचित लाभ दिव्यांग जनोंको मिलने की बात कही। शिविर में सभी पंचायतों के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाया गया था। जिसमें पंचायत सचिव, विकास मित्र, कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा दिव्यांग जनों के लिए सहायता के लिए कार्य कर रहे थे। बीडीओ ने कहा कि इस कार्ड के बन जाने के बाद दिव्यांग जनों को सरकारी सुविधा लेने में जहां आसानी होगी वहीं इस विशिष्ट कार्ड के माध्यम से दिव्यांगजनो के हर काम आसानी से हो सकेंगे।
समाजिक सुरक्षा कोषांग के कार्यपालक सहायक नाजिश अली ने बताया कि इस शिविर में 276 दिव्यांग जनोंने यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए आवेदन दिया, जबकि नए दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए 82 से अधिक दिव्यांग जनों ने हिस्सा लेकर आवेदन दिया।कार्यक्रम में सामाजिक निदेशक दिव्यांगजन कोषांग किशनगंज नाजिश अली जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र किशनगंज इकबाल आसिफ, विभास कुमार, आलोक कुमार घोष कृषि पदाधिकारी उदय शंकर बीसी संजय कुमार डॉ धर्मेंद्र कुमार डॉ प्रमोद कुमार कार्यपालक सहायक चक्रधर दास प्रधान लिपिक अनिल कुमार मंडल सलामुद्दीन सहित स्वास्थ्य कर्मी एवं प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।