कैमूर :एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी संतोष कुमार सिंह की जीत सुनिश्चित करने पर हुआ मंथन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

भारतीय जनता पार्टी के जिला इकाई के मंडल अध्यक्ष की बैठक में एमएलसी चुनाव में एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी संतोष कुमार सिंह की जीत सुनिश्चित करने के लिए विचार विमर्श हुआ। जिला कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल और संचालन जिला महामंत्री संतोष खरवार ने की। बैठक में मुख्य रूप से एमएलसी चुनाव पर चर्चा की गई ।






जिसमें जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि आगामी 4 अप्रैल को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी संतोष कुमार सिंह को प्रथम वरीयता मत देकर भारी मतों से विजय बनाना है पार्टी के बूथ कमेटी शक्ति केंद्र प्रमुख पर मजबूत करने पर विचार किया गया सभी मंडल अध्यक्षों से आग्रह करते हुए कहा गया कि पंचायत प्रतिनिधियों से मिलकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी संतोष कुमार सिंह की जीत सुनिश्चित करें इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अनुपम पांडे मौला बिंद अनिल शर्मा अभय शर्मा अभिमन्यु शुक्ला राजीव रंजन पटेल प्रमोद कुमार मिश्रा अरविंद प्रजापति कमलेश तिवारी सहित कई मौजूद रहे।











कैमूर :एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी संतोष कुमार सिंह की जीत सुनिश्चित करने पर हुआ मंथन

error: Content is protected !!