खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
भारत -नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 41 वीं वाहिनी द्वारा रामधनजोत बीओपी में सिविक एक्शन के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के अंतर्गत पालतू पशुओं के निःशुल्क उपचार और दवा के लिए एसएसबी ने पशु चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया । भारी संख्या में लोगों ने अपने पालतू पशुओं का इलाज करवाकर सुविधाओं का लाभ उठाया ।

साथ ही हाई स्कूल जमातुलजोत एवं शास्त्री जी हाई स्कूल बतासी के बच्चों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया गया । कार्यक्रम में विशेष रूप से सशस्त्र सीमा बल 41 वीं वाहिनी के सेकंड इन कमांडेंट , नवीन कुमार राय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दो दशक से एस एस बी इस सीमावर्ती क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है ।

उन्होंने कहा कि एस एस बी सीमा रक्षण के साथ अपने क्षेत्र के लोगों का भलाई की काम भी करती है । इसी सेवा, सुरक्षा एवं बंधुत्व के तहत एस एस बी कार्य करती है । स्कूली बच्चों द्वारा प्रदर्शन किए गए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की उन्होंने प्रशंसा की साथ ही उन्होंने बच्चों को अपने पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने हेतु आग्रह किया ।
इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल की ओर से रानीडांगा एसएसबी 41वीं वाहिनी के सेकंड इन कमांडेट नवीन कुमार राय, डॉ विक्टो साहा कमांडेंट वेटेनरी, रामधनजोत बीओपी के इंस्पेक्टर पल्लव दास, शिक्षक निरंजन दास, प्रसन्नजीत मजूमदार, गोकुल राय सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे ।