नेहरू युवा केंद्र में शहीद दिवस पर अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को दी गई श्रद्धांजलि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

बुधवार को नेहरू युवा केन्द्र किशनगंज कार्यालय में शहीद दिवस के अवसर पर सभी सातों प्रखंडो से आये राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक की मौजूदगी में शहीद दिवस मनाया गया। साथ ही वित्तीय वर्ष 2021-22 में नेहरू युवा केन्द्र किशनगंज द्वारा आयोजित सभी नियमित कार्यक्रम, विशेष कार्यक्रम का सफल संचालन सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक द्वारा किया गया जो नेहरु युवा केन्द्र किशनगंज कार्यालय की ओर से उनकी कार्यो का सराहना किया गया।

आज की बैठक इस वित्तीय वर्ष के अंतिम बैठक के रूप में आयोजित की गई, और आने वाले वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको को आनेवाले कार्यक्रमों को सफल संचालन करने के लिए शुभकामनाएं दी गई। इस बैठक में कार्यक्रम सह लेखा पदाधिकारी शाहजहां अंसारी के अगुवाई में कई गई। इस बैठक में मनोज कुमार सिंह, विकास मिश्रा, दुनो कुमारी, निदा शिरीन, भूपेंद्र पंडित, ऐनुल हक़ , सरिता हासदा, अभिषेक , नित्या, पूजा, शत्रुघ्न सिंह, धीरज सिन्हा,राजकपूर सिंह एवं अफसाना बेग़म सभी स्वयंसेवक मौजूद थे।














[the_ad id="71031"]

नेहरू युवा केंद्र में शहीद दिवस पर अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को दी गई श्रद्धांजलि

error: Content is protected !!