किशनगंज /प्रतिनिधि
भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा आज शहर के कैल्टेक्स चौक में शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह सुखदेव एवं राजगुरु के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया है। वही श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पश्चात बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक की अगुवाई में एक शिष्टमंडल समाहरणालय पहुंचा जहां जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के नाम से कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर कैल्टेक्स चौक पर शहीदों की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की है ।

भाजयुमो जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक ने बताया कि कैल्टेक्स चौक किशनगंज में अपनी महती पहचान रखता है और इस स्थान पर यदि शहीदों की प्रतिमा स्थापित की जाती है तो किशनगंज के युवा पीढ़ी व आमजनों को भारतीय शहीदों के शहादत को सदैव याद रखने का मार्ग मिल सकेगा।वही कॉलटेक्स चौक पर प्रतिमा स्थापित करने से अंतरराष्ट्रीय सीमा बांग्लादेश तक भारतीय पराक्रम व देशभक्ति का सुखद सन्देश जाएगा जो कि हम सब के लिए गर्व की बात होगी।इस मौके पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक जिला उपाध्यक्ष रोहित पोद्दार जिला महामंत्री राकेश गुप्ता नगर अध्यक्ष मनीष कुमार सिन्हा राहुल कुमार महामंत्री मयंक सिंह अंकित जैन अभिषेक मिश्रा पप्पू कुमार प्रकाश ठाकुर किशन मोदक और भी दर्जनों कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद थे ।
Post Views: 147