कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के भगवानपुर प्रखंड के भगवानपुर उप डाकघर के उप डाकपाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि मार्च के महीने मे सभी खाते धारियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही ग्रामीण जीवन बीमा योजना सुकन्या योजना इत्यादि योजनाओं के लिए लोगों से संपर्क करके कार्य किया जा रहा है। अधिक से अधिक लोगों को इस योजनाओं से जोड़ने का काम किया जा रहा है लेकिन कुछ तकनीकी प्रॉब्लम की वजह से कुछ समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं लेकिन उसके बावजूद भी सरकार के द्वारा जो लक्ष्य दिया गया है उसे प्राप्त करने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है।
वहीं उन्होंने सभी प्रखंड वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए लोगों से अपील किया कि आपसी भाईचारे के साथ होली का त्यौहार मनाए होली का त्यौहार आपसी भाईचारे का त्यौहार है इसमें सब लोगों को आपसी भाईचारे के साथ इस त्यौहार को मनाना चाहिए। बता दे की उपडाक पाल के द्वारा लोगों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जाता है। इनके कार्य की लोगों के द्वारा सराहना किया जा रहा है। वही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को इनके द्वारा एक एक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिये काफी प्रयास किया जाता है. यही नहीं आपको बता दें कि श्री सिंह के मृदुभाषी स्वभाव से पूरे भगवानपुर प्रखंड के स्टाफ के अलावे ग्राहक भी काफी प्रसन्न रहते हैं ।



