कैमूर के 32 वें स्थापना दिवस पर डीएम एसपी ने जिले के प्रतिभाशाली लोगों को किया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डीएम ने कहा कैमूर सांस्कृतिक ऐतिहासिक और भौगोलिक दृष्टिकोण से काफी समृद्ध

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर के 32 में स्थापना दिवस पर डीएम नवदीप शुक्ला एसपी राकेश कुमार और उप विकास आयुक्त कुमार गौरव द्वारा कैमूर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित किया गया। जिला स्थापना दिवस के मौके पर सांस्कृतिक उमंग कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित लिच्छवी भवन में हुआ जिसका उद्घाटन डीएम नवदीप शुक्ला एसपी राकेश कुमार उप विकास आयुक्त कुमार गौरव कैमूर कोकिला अनुराधा रस्तोगी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सूर्य परी तनु यादव के गीत के साथ हुआ इस मौके पर कैमूर कोकिला अनुराधा रस्तोगी ने भी अपने गायन से कैमूर के सांस्कृतिक ऐतिहासिक और भौगोलिक विरासत के बारे में बताया इसके अलावा अन्य कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति के जरिए कार्यक्रम में समा बांधा।

इंटर टॉपर रातरानी को किया गया सम्मानित

जिला स्थापना दिवस के अवसर पर इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में राज्य में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली महाबल भृगुनाथ हाई स्कूल की छात्रा रातरानी कुमारी को सम्मानित किया गया इसके अलावा स्कूल के प्रधानाचार्य को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला और राज्य स्तर पर हॉकी क्रिकेट वॉलीबॉल फुटबॉल बैडमिंटन आदि खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम में सराहनीय योगदान करने वाले कलाकारों को भी सम्मानित किया गया इस मौके पर जिले के वरीय अधिकारियों के साथ कई गणमान्य भी मौजूद रहे।

कैमूर के 32 वें स्थापना दिवस पर डीएम एसपी ने जिले के प्रतिभाशाली लोगों को किया सम्मानित

error: Content is protected !!