किशनगंज /प्रतिनिधि
उत्पाद विभाग ने 153 लीटर शराब के साथ तीन तस्कर को शुक्रवार की शाम ब्लॉक चौक के समीप से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर किशनगंज बहादुरगंज मुख्य सड़क के ब्लॉक चौक के समीप से कारवाई कर शराब बरामद किया है।शराब बंगाल के सिलिगुड़ी से किशनगंज के रास्ते सहरसा लेकर जा रहा था। इसी दौरान ब्लॉक चौक के समीप किशनगंज की ओर से आ रही कार को रोका गया। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नही मिलने पर वाहन की तलाशी ली गई है।
जिसमे कार के अंदर से शराब पाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शराब बंगाल के सिलीगुड़ी से अररिया के रास्ते सहरसा लेकर जाना था। पूर्णिया पुलिस व उत्पाद विभाग की कड़ी चौकसी के कारण शराब किशनगंज बहादुरगंज के रास्ते लेकर जाना था। पकड़े गए तीनों आरोपियों में रामजीत राय, अंकित प्रसाद, राजा सिंह सहरसा के रहने वाला है। होली में खपत करने के लिए शराब लेकर जा रहा था। तीनो के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर शनिवार को जेल भेज दिया गया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। शराब बंदी कानून को सफल बनाने के लिए लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है।
Post Views: 181