किशनगंज :बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र के सभी बीएलओ की बैठक आयोजित ,त्वरित गति से कार्य निपटाने का दिया गया निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ को त्वरित गति से कार्य निपटाने का दिया गया निर्देश।इसे लेकर बहादुरगंज बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में दिघलबैंक से टेढ़ागाछ प्रखंड के सभी बीएलओ की बैठक की गई।जिसमें दिघलबैंक एवम टेढ़ागाछ के बीडीओ मौजूद रहे।बैठक की अध्यक्षता करते बहादुरगंज के बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने बैठक के दौरान सभी बीएलओ के साथ फॉर्म 6।7 एवम 8 को लेकर समीक्षा की गई।वहीं फॉर्म 7 के तहत 4217 ps से ऑनलाइन करने की बात कही गई जबकि अबतक 1727 आवेदन ही जमा किया गया है।वहीं फॉर्म 8 के तहत 6000 PS ऑनलाइन है ।

जबकि 2845 ही आवेदन कार्यालय में प्राप्त हुए हैं।वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी बहादुरगंज डॉ राकेश गुप्ता ने सभी बीएलओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी बीएलओ 4से6 कार्य दिवस के भीतर शत प्रतिशत आवेदनों को पूर्ण करने की बात कही।







वहीं गरुरा एप्प में बीएलओ के कार्य प्रणाली की समीक्षा किया गया एवम प्रशिक्षण भी उन्हें दिया गया।साथ ही साथ पंचायतों में बूथों के पर्यवेक्षण के दायित्व का निर्वहन करने की बात कही गई।


प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने बैठक के दौरान स्पस्ट शब्दों में कहा कि अगर कोई बीएलओ अकार्यरत है तो उनके जगह नए शिरे से बीएलओ की नियुक्ति की जायेगी।बीएलओ के मानदेय अधतन को लेकर चर्चा भी किया गया।


बैठक के दौरान मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता,दिघलबैंक बीडीओ किशोर कुणाल,टेढ़ागाछ बीडीओ गनोर पासवान सहित विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ मौजूद रहे।











किशनगंज :बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र के सभी बीएलओ की बैठक आयोजित ,त्वरित गति से कार्य निपटाने का दिया गया निर्देश

error: Content is protected !!