बेटी की शादी के लिए रखा पूरा सामान जलकर हुआ राख
अररिया /अरुण कुमार
अररिया जिले के फारबिसगंज अनुमंडल स्थित मटियारी पंचायत के धमदाहा वार्ड 12 में लगी भीषण आग से तीन घर व दुकान जलकर राख हो गई। इस अग्निकांड में घर में मौजूद मवेशी, अनाज, बाइक और शादी का रखा सामान जलकर राख होगया है। अग्नि पीड़ित मीरा देवी का रो रो कर बुरा हाल है। उसने बताया कि बेटी के विवाह के लिए रखा गया सारा सामान जलकर राख हो गया है। बताया कि अगले महीने ही बेटी की शादी होनी थी।
इस बात को सोच सोच कर पूरा घर परिवार अब सकते में है। वहीं इस नुकसान से इन परिवारों का पूरी तरह से कमर टूट गया है। मौके पर पहुंचे मटियारी पंचायत के मुखिया प्रदीप देव ने बताया कि यहां भारी नुकसान हुआ है। अगर इन पीड़ित परिवारों को मुआवजा नहीं मिला तो जिंदगी इनक पटरी पर नहीं लौट पाएगी।
इसलिए हम लोग जिला प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि इन अग्नि पीड़ितों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए। बता दें ये आग देर रात बिजली के शॉट सर्किट से लगी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपट इतनी तेज थी की देखते देखते तीन घर व दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।
Post Views: 131