कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। जिला पदाधिकारी के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संबोधित करते हुए सभी महिलाओ का स्वागत किया गया। जिसमें कहा गया कि महिलाए शिक्षा, रोजगार इत्यादि कार्यों में आगे बढ़ रही है। ये बहुत गर्व की बात है।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उपस्थित गणमान्य महिलाओं द्वारा नारी सशक्तिकरण विषय पर विचार एवं अनुभव साझा किया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अपनेे-अपने क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला और पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।
Post Views: 146