लव जिहाद को रोकने के लिए सरकार कानून बनाए ,अन्यथा
पूरे देश में होगा आंदोलन -सोनी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फारबिसगंज /बिपुल विश्वास

देश में बढ़ती हुई लव जिहाद पर आक्रोश जताते हुए समाज के लोगों में जागरूकता लाने के लिए बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी के द्वारा एक अहम पहल किया जा रहा है वे आए दिन डोर टू डोर दर्जनों युवा एवं लोगों से संपर्क कर लव जिहाद के झांसे से बचने के लिए जिहादियों के कई तरह की जमीनी सच्चाई से हिंदू समाज को अवगत करवा रहे हैं l वही रविवार को फारबिसगंज के वार्ड नंबर 25 पीडब्ल्यूडी के प्रांगण में युवाओं के साथ बैठक कर श्री सोनी ने बताया लव जिहाद एक सोची समझी साजिश के तहत कराई जा रही है और हिंदू बहू बेटियों को जिहादी कई तरह के प्रलोभन एवं झूठे झांसे में फसाकरभगा ले जा रहे हैं ।






इस तरह की घटना आए दिन हिंदू समाज में देखने को मिल रहा है जो हिंदू समाज के लिए यह बहुत बड़ा चिंता का विषय है l लव जिहाद जैसे कुरीति से हिंदू बहू बेटियों को सुरक्षित बचने के लिए युवाओं को कई तरह के टिप्स भी बताएं l श्री सोनी ने कहा जिहाद को रोकने के लिए सरकार अलग एक कानून बनाए अगर सरकार कानून बनाने में सफल नहीं होगी तो बजरंग दल अंजाम का परवाह किए बगैर समाधान निकालेंगे मौके पर भानु यादव,पंकज कुमार,प्रिंस कश्यप,जिक्की सिंह,अभिषेक कुमार,प्रफुल वर्मा,आर्य कुमार,लव कुमार,नवनीत माफिया,रूपेश दास, विशाल दास, रवि कुमार,अंशु साह, सोनू कुमार,तरुण कुमार,आनंद कुमार,आयुष भगत,अनीश कुमार











[the_ad id="71031"]

लव जिहाद को रोकने के लिए सरकार कानून बनाए ,अन्यथा
पूरे देश में होगा आंदोलन -सोनी

error: Content is protected !!