रूस यूक्रेन युद्ध में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फारबिसगंज /बिपुल विश्वास

रूस एवं यूक्रेन के बीच जारी विनाशकारी युद्ध के मद्देनज़र प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के फ़ारबिसगंज ओम् शांति केंद्र की संचालिका बीके रुकमा दीदी के नेतृत्व में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के ज़रिए इस युद्ध में मारे गए लोगों की दिवंगत आत्मा की शांति एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए अपने आराध्य शिव बाबा से विनती की गई। शहर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं धार्मिक व्यवसायी परिवार श्रीमती रंजू एवं पप्पू डालमिया के आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में ओम् शांति केंद्र के सैकड़ों बीके के अलावा शहर के सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

संचालिका रुकमा दीदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि विश्व में जो आज हलचल हो रही है इसको तो शिव बाबा ने अपनी मुरली में दशकों पूर्व इशारा कर दिया है। उन्होंने क़रीबन पाँच मिनट तक उपस्थित लोगों से मौन धारण करवाकर जहाँ दिवंगत आत्माओं की शांति एवं मोक्ष के लिए प्रार्थना कराई वहीं दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष को भी सदबुद्धि देने की प्रार्थना परमपिता शिव बाबा से की और निवेदन किया गया कि जल्द से जल्द यह विनाशकारी युद्ध बंद हो ताकि सृष्टि की बाँकि बची आत्माएँ सकुशल अपने अपने वतन में रह सके। उन्होंने साकाश देते हुए आशा जताई कि फ़ारबिसगंज का यह संकल्प अवश्य रूप से यूरोप के देशों में पहुँचेगा और शांति स्थापित हो सकेगी।

सनद रहे कि प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की भारत सहित विश्व के 176 देशों में कार्यरत केंद्रों के ज़रिए इस प्रकार का कार्य युद्ध प्रारम्भ होने के बाद शुरू किया जा चुका है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डालमिया परिवार के अलावा केंद्र की सह संचालिका सीता दीदी, सिंधु दीदी, शांति दीदी, फूलकुमारी दीदी, ललिता दीदी, मृदुला दीदी, अनिता बाँयवाला, मीनु अग्रवाल, प्रेमा दीदी, कमला दीदी, इंदू दीदी, वंदना दीदी, राजू भगत, मदनमोहन कनोजिया, अशोक डाबरिवाला, अजातशत्रु अग्रवाल, संजय बोथरा, सूर्यनारायण भाई, संजीत कुमार, सुनील केशरी, प्रमोद जयसवाल, हरीश गोयल, रुचि गोयल, मानिक सिंह, मुकेश, रामाशीष, अशोक मेहता, विकास भाई, अरुणा दीदी, रेखा धनावत आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम के उपरांत शिव बाबा का झंडा लहराया गया एवं शिव बाबा को भोग अर्पण कराया गया जिसका वितरण उपस्थित सभी लोगों में किया गया।
















[the_ad id="71031"]

रूस यूक्रेन युद्ध में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का हुआ आयोजन

error: Content is protected !!