फारबिसगंज /अब्दुल करीम
फारबिसगंज प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख अशोक विश्वास की पुत्री शालू के घर पहुंचने पर अररिया सांसद प्रदीप सिंह ने मझवा उनके आवास पर पहुंचकर चालू से मुलाकात की इस मौके पर सांसद ने उनसे कुशल मंगल जाना. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन से घर पहुंचने पर जहां उनसे मिलने के लिए रिश्तेदारों और शुभचिंतकों का तांता लगा रहा. शालू से मिलने सांसद प्रदीप सिंह मिलने उनके आवास पहुँचे और कुशलक्षेम पूछा.हालांकि शालू इंडियन एयरलाइंस के विमान से दो दिन पूर्व ही दिल्ली से पटना होते हुए फारबिसगंज पहुंची थी. सकुशल वापसी के लिए शालू ने केन्द्र सरकार और बिहार सरकार के प्रति आभार प्रकट किया.
शालू की सकुशल वापसी से परिवार वालों में खुशी है. रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान यूक्रेन में बेटी के फंसे हाने के कारण पिता अशोक विश्वास,माता आशा देवी चिंतित थी और घरों में लगातार पूजा अर्चना कर सकुशल घर वापसी को लेकर भगवान से प्रार्थना करते रहते थे और जब शालू सकुशल लौट आया तो घर के लोगों ने राहत का चैन लिया.युद्ध के बाद उनके शहर की स्थिति ठीक नहीं थी, उन्होंने बताया कि युद्ध के बाद इनलोगों ने भारतीय दूतावास से सम्पर्क किया,जहां से उनलोगों को किसी तरह रोमानिया बॉर्डर पहुंचने को कहा गया।जिसके बाद 40-50 छात्रों ने मिलकर एक बस किराये पर लिया और बस से रोमानिया बॉर्डर रक पहुंची. लेकिन रोमानिया बॉर्डर पर 20-22 घंटा इंतजार करना पड़ा.
20 घण्टे से अधिक समय तक लाइन में रहने के बाद बॉर्डर पार करने पर इमिग्रेशन में वीजा तक नहीं देखा गया और केवल पासपोर्ट देखकर प्रवेश करने दे दिया.जिसके बाद रोमानिया स्थित भारतीय दूतावास के पदाधिकारियो ने सभी को रिसीव करते हुए अपने साथ ले गये.जहां से फिर इंडियन एयरलाइंस के विमान से सभी को दिल्ली लाया गया. शालू ने बताया कि रोमानिया बॉर्डर के समय जब वेलोग लाइन में लगे थे तो उस समय वहां का तापमान 2 डिग्री था और उनलोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
ने सकुशल वापसी के लिए केन्द्र और राज्य सरकार के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने भारतीय दूतावास में फोन करने पर सुधि लेने के साथ रोमानिया बॉर्डर तक किसी तरह पहुंचने के सलाह को सकारात्मक बताया. इस मौके पर सांसद प्रदीप सिंह ने कहा भारत सरकार सहित बिहार सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के सकुशल वापसी को लेकर सतत प्रयत्नशील है और उन्होंने जिले सहित प्रदेश और देश के फंसे बच्चों के वतन वापसी हो रहा है.
Post Views: 136