किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज जिले से मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन गए छात्रों की वतन वापसी ऑपरेशन गंगा के तहत जारी है ।जिला प्रशासन द्वारा आज सूची जारी कर बताया गया कि जिले से कुल 20 छात्र यूक्रेन पढ़ाई के लिए गए थे, जहां से 17 छात्रों की सकुशल वापसी हो चुकी है इनमें से कुछ छात्र अपने घर पहुंच चुके है ।

वहीं कुछ छात्र दिल्ली एवं उत्तराखंड में है जहा से जल्द घर पहुचेंगे। वही दो छात्र यथा सुबोध कुमार सिंह निवासी मटियारी ,टेढ़ागाछ,किशनगंज अभी भी यूक्रेन के युद्ध ग्रस्त क्षेत्र Sumy में ही हैं और उन्होंने परिजन से मदद की गुहार लगाई है ।वहीं नुरुल होदा निवासी कोचाधामन बुडापेस्ट हंगरी में है और सुरक्षित है। जबकि रेजा तौसीफ ,निवासी, बहादुरगंज पोलैंड में मौजूद है जो कि संकट समाप्ति के बाद लौटेंगे ।
Post Views: 167