कैमूर में महिला पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित यूपी एवं बिहार के पहलवानो ने लिया भाग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के भगवानपुर प्रखंड अन्तर्गत हाई स्कूल के खेल मैदान में महिला पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें यूपी एवं बिहार के पहलवानों ने भाग लिया । कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन परसथुआ महाविद्यालय के सचिव मंजीव मिश्रा व भगवानपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया उपेंद्र पांडेय ने किया। वही रेफ्री सह उद्घोषक का काम झांसी से आए संदीप राणा ने किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की महिला पहलवान सीमा और कानपुर की महिला पहलवान मोनी की कुश्ती से किया गया। जिसमें मोनी कुमारी कानपुर विजेता रही।

वहीं महिला वर्ग के दूसरे कुश्ती में राधा गोरखपुर और सोनम गया यूपी बिहार के महिला पहलवानों के बीच हुई। जिसमें गया कि पहलवान सोनम ने गोरखपुर के राधा महिला पहलवान को पटकनी दी। पुरुष वर्ग के कुश्ती में भोला यादव कैमूर और श्याम अयोध्या के बीच हुई कुश्ती में कैमूर के भोला यादव ने कुश्ती जीता। वही बबलू अख्तर चंदौली और ओमवीर अयोध्या के बीच में कुश्ती में बबलू अख्तर चंदौली के विजेता रहे। जबकि आरिफ गोरखपुर और बाबा बजरंगी अयोध्या दोनों यूपी के परमाणु के बीच में कुश्ती में अयोध्या के पहलवान बाबा बजरंगी ने अपने प्रतिद्वंदी को पछाड़ा। कुश्ती का आयोजन जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने किया। जिसके व्यवस्थापक बनारस के पहलवान पवन पांडेय और सहयोगी गौरी शंकर पांडेय थे। प्रतियोगिता में पूर्व जिला पार्षद चंचल मिश्रा अधौरा के जिला पार्षद राजकुमार सिंह व्यापार मंडल अध्यक्ष राम केश्वर सिंह सरैया मुखिया उमेश दुबे और जैतपुर कला मुखिया बुद्धा देवी, वसपा नेता भानजी सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।














कैमूर में महिला पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित यूपी एवं बिहार के पहलवानो ने लिया भाग

error: Content is protected !!