Biharnews:किशनगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,35 हजार लीटर स्प्रिट जप्त,एक गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/अनिर्बान

पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर के द्वारा ले जाये जा रहे अवैध 35,000 स्प्रीट टैंकर जप्त किया गया है एवं चालक को गिरफ्तार किया गया।पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के द्वारा चलाये जा रहे शराब एवं नशीले पदार्थों के विरूद्ध समकालीन अभियान के तहत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशनगंज के निर्देशानुसार टाउन हॉल के सामने एन0एच0-27 पर अवैध शराब के विरूद्ध छापामारी एवं बरामदगी हेतु वाहन चेकिंग किया जा रहा था। उसी क्रम में यह सफलता मिली है।

एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि वाहन चेकिंग के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि फरिंगगोला की ओर से आ रही एक टैंकर वाहन सं0- NL01AE9186 में अवैध स्प्रीट लोड है। जिसे वाहन चेकिंग के क्रम में बैरिकेटिंग लगाकर रोका गया एवं चालक को कब्जे में लेकर पूछताछ किया गया तो पकड़ायें व्यक्ति ने अपना नाम नगीना महतो, उम्र-करीब 28 वर्ष, पिता-स्व0 मानदेव महतो, सा0-शेखपुरा वार्ड न0-06, थाना व जिला-वैशाली बताया। पूछताछ के क्रम में पकड़ाये व्यक्ति ने बताया कि टैंकर में करीब 35000 (पैंतीस हजार) लीटर स्प्रीट असम से ला रहे है, जिसे लेकर औरंगाबाद महाराष्ट्र जाना है। जब कागजातों की जाँच की गयी तो उन कागजातों में ई-वे-बिल नहीं पाया गया। जप्त कागजात के जाँच के क्रम में उक्त स्प्रीट M/S DECCAN BOTTLING AND DISTILLING INDUSTRIES PVT. B-45 MIDCCHIKAL TANA AURANGBAD, MAHARASHTRA का होने की बातों की सच्चाई के लिए उक्त कम्पनी से सम्पर्क किया गया, तो उन्होंने लिखित में अपना स्प्रीट होने से इंकार किया।

किशनगंज के उत्पाद विभाग एवं कस्टम विभाग के पदाधिकारियों से जप्त कागजातों के जाँच के बारे में पूछताछ किया गया, तो उन्होंने भी इसे अवैध बताया। पकडायें व्यक्ति नगीना महतो से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त स्प्रीट असम से लोड कर मुजफ्फरपुर ले जा रहे थे। इस धंधे में कई अन्य लोग सम्मलित है। इनके द्वारा बताया गया कि विगत् दो वर्षों से भूटान, बंगाल, असम, अरूणाचल प्रदेश, दालकोला, विधाननगर इत्यादि जगहों से स्प्रीट एवं शराब लोडकर ले जाते रहे हैं एवं अपने मालिक के बताये स्थान पर रख देते है। मालिक के निर्देश पर जहाँ भी डिलीवरी करने को कहा जाता है, वहाँ पहुँचा दिया जाता है। इस धंधे में शामिल अन्य लोगों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उक्त घटना के संबंध में किशनगंज थाना कांड सं0-82/22 दर्ज किया गया है।उक्त कारवाई में पु0नि0-सह-थानाध्यक्ष, किशनगंज के नेतृत्व में साथ पु0अ0नि0 रामलाल भारती, पु0अ0नि0 अंजनी कुमार, परि0पु0अ0नि0 राहुल कुमार, परि0पु0अ0नि0 कुणाल कुमार, परि0पु0अ0नि0 रूपाली कुमारी साथ सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे ।











Biharnews:किशनगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,35 हजार लीटर स्प्रिट जप्त,एक गिरफ्तार