कैमूर : क्रिकेट और बैडमिंटन टीम के खिलाड़ी राज्य स्तरीय विद्यालय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए हुए रवाना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर क्रिकेट और बैडमिंटन की टीम राज्य स्तरीय विद्यालय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो चुकी है। गौरतलब हो कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वधान में राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट बालक अंडर 14 का आयोजन 25 फरवरी से आगामी 6 मार्च तक सहरसा में एवं राज्य स्तरीय बैडमिंटन बालिका अंडर 14, 17,19 का आयोजन 26 फरवरी से 28 फरवरी तक मुजफ्फरपुर में होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कैमूर की क्रिकेट एवं बैडमिंटन की 22 सदस्य टीम रवाना हुई।


इस प्रतियोगिता में क्रिकेट टीम में 16 सदस्य एवं टीम प्रभारी मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में तथा बैडमिंटन टीम में 6 सदस्य टीम प्रभारी विनोद दुबे के नेतृत्व में टीम भेजी गई।क्रिकेट अंडर 14 पहला मैच टाई सीट के अनुसार 26 फरवरी 2022 को कैमूर का मैच खेला जाएगा। टीम रवानगी के मौके पर ओम प्रकाश जिला खेल पदाधिकारी, अवधेश कुमार, महावीर कुमार सिंह, तुलसी प्रसाद सिंह, दिलीप सिंह पटेल, अखिलेश प्रसाद सिंह, रिंकू अंसारी, प्रिंस सिंह खिलाड़ियों को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ शुभकामनाएं दी हैं।

कैमूर : क्रिकेट और बैडमिंटन टीम के खिलाड़ी राज्य स्तरीय विद्यालय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए हुए रवाना