एसवीपी कॉलेज में भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित किया जाएगा राष्ट्रीय सेमिनार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

7 व 8 अप्रैल को कार्यक्रम होगा कार्यक्रम देश विदेश के प्रोफ़ेसर और शोधार्थी होंगे शामिल

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिला मुख्यालय स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज में भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद द्वारा राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब हो कि आजादी का अमृत महोत्सव @75 के उपलक्ष्य में सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय भभुआ में भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद प्रायोजित राष्ट्रीय सेमिनार आजाद हिंद फौज और प्रवासी भारतीयों का प्रतिरोध और राष्ट्रीय चेतना अगामी 7 व 8 अप्रैल को है।

राष्ट्रीय सेमीनार स्वाधीनता के 75 वें वर्ष और सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयंंती के अवसर पर भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित और इतिहास संकलन समिति बिहार और सरदार वल्लभ भाई पटेल कालेज भभुआ कैमूर के संयुक्त तत्वाधान आजाद हिन्द फौज और प्रवासी भारतीयों का प्रतिरोध और राष्ट्रीय चेतना नामक विषय पर राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन 7 और 8 अप्रैल 2022 में आयोजित किया जाएगा।राष्ट्रीय सेमीनार के आयोजन को लेकर सेमिनार की कोर कमेटी की मीटिंग आज बुलाई गई।

इस मीटिंग में संयोजक डां. अजीत कुमार राय, सह संयोजक डां. अखिलेंद्रनाथ तिवारी, डां. केशव प्रसाद भारती, डां. सोनल, डां. सुमित कुमार राय, डां. आनंद प्रकाश और डां. मुकेश कुमार उपस्थित थे। छात्रों में अंकित कुमार, शुभनम और अतुल उपस्थित थे। इस राष्ट्रीय सेमीनार के माध्यम से सुभाष चन्द्र बोस के जीवन के विभिन्न पहलुओं, आजाद हिन्द फौज और प्रवासी भारतीयों का भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन में योगदान को विभिन्न विद्वानों के वक्तव्य के माध्यम से जानने की कोशिश होगी। सुभाष चन्द्र बोस के नेतृत्व में आजाद हिन्द फौज की सेना ने भारत को स्वतंत्र कराने में महती भूमिका का निर्वहन किया था।

एसवीपी कॉलेज में भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित किया जाएगा राष्ट्रीय सेमिनार