ट्रैक्टर टाली से टोल वसूली का दुर्गावती मुखिया संघ ने किया विरोध

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के दुर्गावती प्रखंड के डिडखिली स्थिति टोल प्लाजा पर दुर्गावती मुखिया संघ के द्वारा किसानों के ट्रैक्टरों से टोल वसूली को बंद करने का मांग किया गया. दुर्गावती प्रखंड के मुखिया संघ के द्वारा टोल प्लाजा पर जनरल मैनेजर से बात कर किसानों के ट्रैक्टरों से टोल वसूली बंद करने का मांग किया गया और उन्हें 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया की यदि 24 घंटे के अंदर किसानों के ट्रैक्टरों से टोल वसूली बंद नहीं किया जाता है तो हम लोग टोल प्लाजा के पास धरना प्रदर्शन करेंगे.

बताते चलें कि दुर्गावती प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को दोपहर के समय प्रखंड के सभी मुखिया डीड़खीली टोल प्लाजा पर उपस्थित हुए जहां पर सभी के द्वारा यह मांग किया गया कि किसानों के ट्रैक्टरों से टोल वसूली बन्द किया जाए. उन लोगों के द्वारा साफ तौर पर कहा गया कि यदि किसानों के ट्रैक्टरों से टोल टैक्स की वसूली बंद नहीं की जाएगी तो हम लोग रोड पर धरना प्रदर्शन करेंगे ।

वही इस संबंध में टोल प्लाजा के जीएम प्रकाश नायक ने बताया कि किसानों के ट्रैक्टर से टोल की वसूली नहीं की जा रही है जो ट्रैक्टर ट्राली कमर्शियल काम के लिए प्रयोग किए जा रहे हैं उनसे टोल की वसूली की जा रही है. उन्होंने बताया कि मिट्टी, छड़, सीमेंट, गिट्टी, धान, गेहूं इत्यादि लोड ट्रैक्टर ट्राली से टोल की वसूली नहीं की जा रही है जो ट्रैक्टर कमर्शियल कार्य के तहत बालू लोड करके आ रहे हैं उनसे टोल की वसूली की जा रही है।









ट्रैक्टर टाली से टोल वसूली का दुर्गावती मुखिया संघ ने किया विरोध