जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमति फरहत फातमा ने नव निर्मित सभागार का किया उद्घाटन
किशनगंज/संवादाता
मंगलवार को किशनगंज जिला परिषद सभागार में जिला परिषद की समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।मालूम हो कि बैठक प्रारम्भ से पूर्व जिला परिषद सभागार भवन का विधिवत उद्घाटन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद् अध्यक्षा श्रीमती फरहत फातमा ने की।बैठक में पूर्व में लिए गए निर्णयों के अनुपालन सहित इस वित्तीय वर्ष के आय के स्रोत एवं बजट शीघ्र पारित करने का निर्णय लिया गया ।
अध्यक्षा श्रीमती फातमा ने पटल में कहा कि बाढ़ का समय है, इस साल वर्षा की अत्यधिक संभावना है, कई जगह नदीयों के द्वारा भीषण कटाव की सूचना मिल रही है। गांव देहात के बचाव हेतु तीर्व गति से कटाव निरोधक कार्य किया जाए साथ ही कहा कि शिक्षा विभाग में शिक्षक – छात्र अनुपात में शिक्षकों का समायोजन किया जाये।वहीं बदहाल सड़कों का भी जिक्र करते हुए कहा क्षेत्र में अधिकतर सड़कें बाढ़ से क्षतिग्रस्त होने एवं टूटने के ख़बर है, जहां भी सड़क क्षतिग्रस्त हुआ है, जल्द मरम्मती कार्य कराया जाए। साथ ही सम्भावित बाढ़ के ख़तरे औऱ बचाव पर विशेष चर्चा की गई।

विशेषकर मँझोक मुख्य सड़क से बेलियाडंगी दलितटोला जोड़ने वाली सड़क व घूरना चकचकी कब्रिस्तान के कटाव का कार्यवाही करने को कहा गया। श्रीमति फातमा ने राशन कार्ड के समस्या से निपटने हेतु विशेष पहल की मांग की, चूंकि आये दिन कार्ड धारकों का शिकायत आता है ।
बैठक में मौजूद विधायक श्री मुजाहिद आलम ने आंगनबाड़ी की बदतर स्थिति पर चिंता व्यक्त किया एवं श्री मुजाहिद आलम ने मदरसा कमिटी के जांच, नदी कटाव सम्बंधित मामले को प्रमुख्यतः से उठाया।जबकि जिला परिषद सदस्य इफराना बैगम ने भी कनकई व रतवा नदी से लौचा, महेशबथना, मुसलडांगा आदि नदी से कटाव के मसले को उठाया है। साथ ही सदन को अवगत कराया कि दो वर्ष पूर्व बहादुरगंज प्रखंड के भाटाबाड़ी पंचायत अंतर्गत कोठीटोला भाटाबाड़ी में पोल गार कर छोड़ दिया गया है।
अब तक उस पर तार नहीं लगाना खेद की बात है।बैठक में मौजूददिघलबैंक प्रखंड प्रमुख पूणम देवी ने कहा कि उज्जवला योजनान्तर्गत सरकार के द्वारा दी गई सब्सिडी का लाभ उपभोक्ताओं को नही मिल रहा है तथा होम डिलीवरी करने का अलग से मूल्य लिया जाता है।बैठक में मौजूद किशनगंज विधायक श्री कमरुल हुदा ने भी आंगन बाड़ी की बदहाली सहित अन्य मुद्दों पर उपस्थित पदाधिकारियों का ध्यानआकर्षित करवाया और करवाई की मांग की ।
बैठक में मुख्य रूप से डीडीसी मनन राम, कोचाधामन विधायक श्री मुजाहिद आलम, किशनगंज विधायक श्री कमरुल होदा, डी०डी०सी श्री मनन राम, डी०आर०डी०ए के निदेशक श्री विकास कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती सायरा बानो, सभी प्रखंड प्रमुखगण, सभी जिप सदस्यगण, जिला स्तरीय अधिकारी, विभिन्न विभाग के अभियंता व अन्य उपस्थित रहे।