किशनगंज :तालीमी मरकज संघ ने विभिन्न मांगो को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह


बिहार राज्य महादलित टोला सेवक शिक्षा, स्वयं सेवक, तालीमी मरकज संघ, टेढ़ागाछ प्रखण्ड इकाई के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी को प्रखण्ड मुख्यालय टेढ़ागाछ में ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन के माध्यम से विधानसभा सत्र के दौरान वेतनमान की आवाज बुलंद करने की मांग टोला सेवक व तालीमी मरकज संघ के सदस्यों के द्वाराकिया गया ।

विधायक को दिए गये आवेदन के माध्यम से संघ के सदस्यों ने विधायक को अवगत कराते हुए कहा कि बिहार राज्य संविदा कर्मी, शिक्षा सेवक ,तालीमी मरकज वर्ष-2008-2009 से महादलित अल्पसंखयक समाज के बच्चों को विद्यालय में पहूंचाने व अनामांकित बच्चों का नामांकन कराने तथा बच्चों को पढाने के लिए जागरुक करने सहित कई तरह के शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्य कर रहे हैं, पर बढ़ती महांगाई में भी टोला सेवक व तालीमी मरकज के शिक्षा स्वयं सेवकों का मानदेय काफी कम है।

ईपीएफ की राशि काटकर मात्र 9,680 रुपये ही मानदेय मिलता है । जिससे इस भीषण महांगाई के दौर में संघ के सदस्यों ने सरकार से शिक्षा सेवक और तालीमी मरकज को संविदा कर्मी के बदले वेतनमान देने की मांग की है ।इस बाबत विधायक ने संघ के सदस्यों को उनकी आवाज व मांग से सरकार को सदन में अवगत कराने का भरोसा दिया है।

इस मौके पर तालीमी मरकज संघ के जिला महासचिव मो० नासिर हुसैन,प्रखण्ड अध्यक्ष धर्मलाल,सचिव अब्दुल मजीद,बीबी जेबा खातुन,नुशरत जहां,बिपीन कुमार,सरजू कुमार,भागीरथ,सालेहा,मुजरत आरा, निकहत प्रवीण,शबीना,फरजाना बेगम,मंजरी,राशेदा,गाजिया,संजिदा खातून आदि दर्जनों स्वयं सेवक उपस्थित थे।

किशनगंज :तालीमी मरकज संघ ने विभिन्न मांगो को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

error: Content is protected !!