रुपए लेकर आवास नहीं बनाने वालों पर केस दर्ज करने का उप विकास आयुक्त कुमार गौरव ने दिया आदेश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास योजना के रुपए लेकर आवास नहीं बनाने वालों के विरुद्ध केस दर्ज कराने का आदेश उप विकास आयुक्त कुमार गौरव ने सभी आवास सहायकों को दिया है। कैमूर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभुकों को 25 फरवरी को प्रथम किस्त के रुपए दिए जाएंगे। गौरतलब हो कि इस योजना में जिले के 23412 लोगों को आवाज से लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।समाहरणालय सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त कुमार गौरव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई इस दौरान डीआरडीए निदेशक अजय तिवारी भी मौजूद रहे।

आवास सहायकों को चयनित किए गए लाभुकों का पंजीकरण जियो टैगिंग और आवास की स्वीकृति कर भुगतान हेतु निर्देशित किया गया लाभुकों को प्रथम किश्त के भुगतान से पूर्व तैयारियों की समीक्षा की गई। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 और 2019-20 के लंबित पड़े आवासों को यथा शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिसमें बताया गया कि अभी तक विभिन्न प्रखंडों में 924 आवास अपूर्ण है ।

इन सभी आवासों को पूर्ण कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश आवास सहायकों को उप विकास आयुक्त ने दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत योजना के रुपए लेने के बावजूद आवास निर्माण नहीं करने वाले लाभुकों के विरुद्ध केस दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंडों से लाभुकों को चिन्हित करते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए निर्देशित किया है।

रुपए लेकर आवास नहीं बनाने वालों पर केस दर्ज करने का उप विकास आयुक्त कुमार गौरव ने दिया आदेश

error: Content is protected !!