किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लीग 2021-22 ए डिवीजन का आज 19 वां मुकाबला डार्क नाइट क्रिकेट क्लब बनाम रुइधासा लायंस क्रिकेट क्लब के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया ।जिसमें डार्क नाइट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए ।
जिसमे बलविंदर सिंह ने 28 रन अनूप कुमार दास ने 22 रन जीशान ने 19 रन शरीफ आलम ने 17 रन अबू ओसामा ने 16 रन एवं रीश कुमार दास ने 12 रनों का योगदान दिया ।वही रुइधासा लायंस की ओर से गेंदबाजी करते हुए शकील ने 3 विकेट कैफ ने 1 विकेट फैज ने एक विकेट एवं शमशाद ने एक विकेट हासिल किए । 128 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रुइधासा लायंस ने 25 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 114 रन ही बना सकी।
जिसमें फैज ने 22 रन अंकुर ने 19 रन साकिर ने 16 रन एवं शकील ने 10 रनों का योगदान दिया वही डार्क नाइट की ओर से गेंदबाजी करते हुए बलविंदर सिंह ने 3 विकेट शरीफ आलम ने दो विकेट अबू ओसामा ने दो विकेट एवं अविनाश कुमार ठाकुर ने एक विकेट हासिल किया ऑलराउंड परफॉर्मेंस 3 विकेट एवं 28 रन बनाने वाले बलविंदर सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया मैन ऑफ द मैच बलविंदर सिंह को क्रिकेट प्रेमी मुन्ना राशिद ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया आज के एंपायर थे तारकेश्वर पोद्दार एवं मोहम्मद सुलेमान वही स्कोरिंग माशूक आलम ने की।उक्त जानकारी संयोजक वीर रंजन के द्वारा दी गई ।