अपराध नियंत्रण में विफल थानाध्यक्ष हटाए गए । आईजी के निर्देश पर हुई कार्रवाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / अनिर्वाण दास

पिछले साल अपराधिक मामलों में वृद्धि और प्रभावी नियंत्रण नहीं रख पाने के कारण बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह पर विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है। आईजी पूर्णिया बिनोद कुमार से मिले आदेश के बाद एसपी ने तुरंत प्रभाव से सुमन सिंह को थानाध्यक्ष के पद से विमुक्त करते हुए अंचल निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद को तत्काल प्रभार सौंपा है।

पुलिस मुख्यालय के नियमानुसार लंबित विभागीय कार्रवाई के समापन तक संबंधित पुलिस अधिकारी थानाध्यक्ष या अंचल निरीक्षक के पद पर नियुक्त नहीं रह सकते। उनके साथ ही तत्कालीन किशनगंज टाउन थाना प्रभारी मनीष कुमार तथा कोचाधामन के तत्कालीन थाना प्रभारी मेराज हुसैन पर भी विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है। अपराध नियंत्रण पर सख्ती नहीं करने वाले अन्य आधा दर्जन थानेदार भी ऐसी कार्रवाई की जद में आ रहे हैं। एसपी कुमार आशीष ने बताया कि जो भी थानाध्यक्ष प्रभावी रूप से कार्य नहीं करेंगे, अपराध नहीं रोकेंगे ,शराब-लॉटरी-जुआ-जमीन-पशु तस्करी आदि अवैध धंधों पर रोक नही लगाएंगे उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

अपराध नियंत्रण में विफल थानाध्यक्ष हटाए गए । आईजी के निर्देश पर हुई कार्रवाई