किशनगंज ! दिघलबैंक प्रखण्ड में नहाने गए युवक की नदी में डूबने से मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

गांव में मातम का माहौल । परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

किशनगंज/संवादाता

जिले के दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के तुलसिया पंचायत अंर्तगत खाड़ीवस्ती मरियाधार में मंगलवार को नहाने गये एक युवक पानी में डूबने से मौत हो गया।

घटना मंगलवार दोपहर एक बजे की हैं जब गढ़ीवस्ती तुलसिया निवासी मो. यासीन का 20 वर्षीय पुत्र मो.बाबुल घर से कुछ ही दूर तुलसिया बीबीगंज सड़क के खाड़ीवस्ती मरियाधार में नहाने गया था जहां नहाने के क्रम में गहरे पानी चला गया ओर डूब गया।

घटना की सूचना पाकर मौके पर दिघलबैंक सीओ अरुण कुमार, दिघलबैंक थाना पुलिस स्थानीय मच्छवारो की मदद से जाल फेंक कर डूबे हुए युवक की तलाश कर करीब 4 बजे शव को गहरे पानी से बाहर निकाला।घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।घटना के बाद हजारों की संख्या में मौके पर ग्रामीण जुट गए और नव युवक की मौत से सभी गमगीन दिखे ।

सीओ अरुण कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर जिला प्रशासन को दे दी गयी है जहां से एनडीआरएफ की टीम रवाना हो गयी हैं। हालांकि एनडीआरएफ टीम पहुँचने से पहले ही शव को बाहर निकाल लिया गया। शव बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए लगातार प्रशासन परिजनों को समझा रही हैं।

किशनगंज ! दिघलबैंक प्रखण्ड में नहाने गए युवक की नदी में डूबने से मौत