पंजाब के मुख्यमंत्री सत्ता सुख में मदांध हो गए हैं – उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /डेस्क 

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा बिहार और यूपी के लोगो को लेकर दिए गए आपत्ति जनक बयान के बाद अलग अलग राजनैतिक दलों के नेताओं द्वारा कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है । उसी क्रम में बिहार के उमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि बिहार और यूपी के लोग देश-विदेश जहां भी गए,अपनी मेहनत और श्रम साधना से वहाँ की धरती को सींचा है। खुशहाली, समृद्धि और तरक्की लाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।पंजाब भी इससे अछूता राज्य नहीं है। पंजाब के मुख्यमंत्री सत्ता सुख में मदांध हो गए हैं।

श्री प्रसाद ने कहा उन्हें पंजाब की तरक्की और खुशहाली के वाहक दिखाई नहीं दे रहे। यूपी की कांग्रेस प्रभारी को बिहार और यूपी के मेहनती लोग पसंद नहीं आ रहे। उनकी मंच पर मौजूदगी में पंजाब के मुख्यमंत्री अलगाववादी बयान दे रहे हैं।सबके साथ, सबके विश्वास और सबके प्रयास से पंजाब आगे बढ़ेगा। श्री प्रसाद ने कहा यूपी की कांग्रेस प्रभारी की मौजूदगी में दिए गए ऐसे शर्मनाक बयान और ऐसी सोच की मैं घोर निंदा करता हूं।आने वाले चुनाव में पंजाब की जनता ऐसे अलगाववादी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देगी।गौरतलब हो कि पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के सामने ही उन्हें पंजाब की बहू बताते हुए  बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को बाहरी बताते हुए भगाने की बात कहीं थी ।

[the_ad id="71031"]

पंजाब के मुख्यमंत्री सत्ता सुख में मदांध हो गए हैं – उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद 

error: Content is protected !!