किशनगंज /प्रतिनिधि
हिजाब को लेकर देश में राजनीतिक माहौल पूरी तरह गर्म हो चुका है ।उसी क्रम में आज मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले के कसेरा पट्टी से मुस्लिम छात्राओं द्वारा हिजाब के समर्थन में जुलूस निकाल कर जम कर प्रदर्शन किया गया है । जुलूस पूरे शहर का भ्रमण करते हुए समाहरणालय पहुंचा, जहां प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन सौंप कर हिजाब पर बैन लगाने का पुरजोर विरोध किया है।
जुलूस में शामिल महिलाओं ने कहा हमें हिजाब और किताब दोनों चाहिए।महिलाओं ने कहा हिजाब पर बैन लगाना पूरी तरह अस्वीकार है।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हिजाब को लेकर वेवजह विवाद पैदा किया जा रहा है हम सभी पर्दा में रहकर अपना काम करना चाहती है इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए ।
Post Views: 162