बिहार /डेस्क
बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने 21 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने रविवार को पत्रकार वार्ता कर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की।श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 13 फरवरी को उम्मीदवारों की घोषणा करने की बात कही थी। उसी आलोक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के प्रस्ताव से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सूची बनाई है। लिस्ट के मुताबिक पटना से मास्टर कार्तिक उर्फ कार्तिकेय कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है।
वहीं भोजपुर और बक्सर विधान परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी अनिल सम्राट बनाए गए हैं। गया से रिंकू यादव, नालंदा से वीरमनी कुमार उर्फ वीरन यादव, रोहतास, कैमूर से कृष्ण सिंह, औरंगाबाद से अनुज सिंह, सारण (छपरा) से सुधांशु रंजन पांडेय, सिवान से विनोद जायसवाल, दरभंगा से उदय शंकर यादव, पूर्वी चंपारण से राजेश कुमार उर्फ बबलू देव, पश्चिमी चंपारण से सौरव कुमार, मुजफ्फरपुर से शंभू सिंह, वैशाली (हाजीपुर) से सुबोध राय, सीतामढ़ी, शिवहर से कब्बू खिरहर को प्रत्याशी बनाया गया है।
मुंगेर, जमुई, लखीसराय विधान परिषद क्षेत्र के राजद प्रत्याशी अजय सिंह होंगे। कटिहार से कुंदन कुमार, सहरसा, मधेपुरा से डा. अजय सिंह, मधुबनी से मेराज आलम, गोपालगंज से दिलीप सिंह और बेगूसराय, खगड़िया से मनोहर यादव पार्टी के उम्मीदवार हैं ।वहीं पूर्णिया ,समस्तीपुर ,नवादा के उम्मीदवारों की घोषणा एक दो दिन बाद करने की जानकारी दी गई है जबकि भागलपुर सीट सीपीआई को दिया गया है ।
Post Views: 165