नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल
सिलीगुड़ी महकमा के नक्सलबाड़ी के हाथीघिसा में तेंदुए के हमले में एक महिला घायल हो गई । घायल महिला की पहचान शांता लामा ( 40 ) के रूप में हुई है । स्थानीय लोगों ने बताया कि शांता लामा अन्य महिलाओं के साथ कपड़े धोने नदी में कपड़े धो रही थी ।
उसी दौरान नदी के पास बागडोगरा वन विभाग के जंगल से निकलकर तेंदुआ ने महिला पर हमला कर दिया । महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो तेंदुआ वहां से भाग गया । इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा महिला को नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया । दूसरी ओर , घटना की सूचना मिलते ही बागडोगरा के वनकर्मी मौके पर पहुंचे और गश्त की गयी। लेकिन तेंदुए का पता नहीं चल पाया है ।
Post Views: 147