किशनगंज :कौसर एंड ब्रदर्स सुविधा एजेंसी में अपराधियों ने की लूटपाट,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम 

इस वक्त की बड़ी खबर किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के लाइन मस्जिद रोड से अा रही है, जहा स्कॉर्पियो सवार अज्ञात अपराधियों ने कौसर एंड ब्रदर्स सुविधा एजेंसी पर हमला बोल दिया ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुविधा एजेंसी संचालक नौसर के साथ मारपीट एवं लूट की घटना को अंजाम दिया है ।

पीड़ित के भाई कौसर नजिरी ने कहा कि 5 लोग हाथो में रोड और लाठी डंडा लेकर पहुंचे थे और उनके भाई के साथ मारपीट एवं रुपया लेकर  फरार हो गए। वही पीड़ित नौसर ने बताया कि अपराधियों को वो पहचान लेंगे ।उन्होने कहा कि पॉकेट में जितना रुपया था सभी लेकर अपराधी फरार हो गए ।


घटना कि सूचना मिलने के बाद मौके पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी एवं थाना अध्यक्ष सतीश हिमांशु दलबल के साथ पहुंचे और उनके द्वारा सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई है।  एसडीपीओ श्री अंसारी ने बताया कि करीब चौसठ पैसठ हजार लूट कर अपराधी फरार हुए है और सभी को चिन्हित किया जा चुका है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । 

किशनगंज :कौसर एंड ब्रदर्स सुविधा एजेंसी में अपराधियों ने की लूटपाट,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!