नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल
कोरोना की प्रकोप से निबटने को लेकर नक्सलबाड़ी क्षेत्र में पुलिस प्रशासन काफी गंभीर है और इससे बचाव को लेकर पुलिस लगातार जागरुकता अभियान चला रही है। मास्क चेकिंग, लोगों को मास्क पहनने की अपील से लेकर लोगों को कोरोना गाइडलाइंस पालन करने का अपील कर रहे हैं। कोविड से निबटने को लेकर थाना पुलिस हरसंभव तत्पर है ।
मास्क चेकिंग सहित कोविड नियमों को पालन करने को लेकर लगातार अभियान का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में मंगलवार को भी नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के नक्सलबाड़ी बाजार सहित विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर लोगों को मास्क लगाने तथा कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की।

पुलिस द्वारा नक्सलबाड़ी बाजार के दुकानदारों सहित ग्राहकों तथा आवागमन कर लोगों का मास्क चेकिंग किया गया । सड़कों पर आवागमन कर रहे विभिन्न यात्री वाहनों में सफर कर रहे यात्रियों का भी मास्क चेकिंग किया गया । बिना मास्क का सफर कर रहे यात्रियों को मास्क का व्यवहार करने सहित कोविड नियमों का पालन करने का अपील किया । उल्लेखनीय है की कोरोना प्रकोप को देखते हुए नक्सलबाड़ी थाना पुलिस अलर्ट है । हरसंभव लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने का अपील कर रहे हैं ।
Post Views: 177