बंगाल :पहली से लेकर सातवीं कक्षा तक पाड़ाय शिक्षालय शुरू, बच्चे व शिक्षक दिखे खुश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर सोमवार से पाड़ाय शिक्षालय शुरू किया गया है। इसके तहत पहली कक्षा से लेकर सातवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को उनके इलाके में जाकर शिक्षकों द्वारा बच्चों को पढ़ाया गया।इस दौरान छात्र-छात्रों में भी काफी खुशी का माहौल दिखा। करीब 2साल बाद छात्रों को विद्यालय आने का मौका मिला। छात्रों को मध्यान्ह भोजन भी प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम खोरीबाड़ी प्रखंड के सभी प्राथमिक विद्यालयों, शिशु शिक्षा केन्द्र व जूनियर हाईस्कूल के साथ हाई स्कूल में एक साथ शुरू किया गया है।जहां छात्रों की संख्या ज्यादा है वहां शिक्षकों और छात्रों को अलग अलग ग्रुपों में बांटा गया है।ताकि भीडभाड़ से बचा जा सके। इस संबंध में भजनपुर रामजनम प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अंबुज कुमार राय ने कहा कोविड -19 (कोरोना वायरस) प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जा रहा है। कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश हैं उनका पूर्ण रूप से अनुपालन किया जा रहा है।






उन्होंने कहा विद्यार्थी को कोरोना से अपना बचाव, सावधानी दी गई है। स्कूल खुलने से विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा गया। उन्होंने कहा कोरोना महामारी के चलते प्राथमिक विद्यालयों बीते मार्च 2020 से लगातार बंद चल रहे थे। उन्होंने बताया कि बच्चों के साथ 2 साल बाद आमने सामने रूबरू होना हम सभी शिक्षकों के लिये एक सुखद एहसास है। हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे की छात्रों का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करें। उन्होंने कहा कोरोना महामारी से अगर कोई सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है तो वह सरकारी विद्यालय के छात्र हैं। विद्यालय से दूर हुए इन दो सालों में छात्रों कि मनःस्थिति काफी बदल गई है। छात्रों को फिर से विद्यालय आने के लिये हम सभी शिक्षकों को कड़ी मेहनत करनी होगी।

उन्होंने छात्रों से नियमित रुप से विद्यालय आने की अपील की। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार नक्सलबाड़ी नंद प्रसाद उच्च विद्यालय में पांचवीं – छह – सातवीं कक्षा के ‘ पाड़ाय शिक्षालय शुरू किया गया है । बारिश के कारण खालपाड़ा मैदान के बजाय स्कूल के मिड डे मील भवन में मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए शिक्षकों ने बच्चों को पढ़ाया।वहीं लंबे समय के बाद फिर से क्लास कर पाने से छात्रों के साथ साथ शिक्षक भी खुश नजर आए।











बंगाल :पहली से लेकर सातवीं कक्षा तक पाड़ाय शिक्षालय शुरू, बच्चे व शिक्षक दिखे खुश

error: Content is protected !!