सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय ।
किशनगंज /संवादाता
सोमवार को जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा पिछले बैठक के अनुपालन प्रतिवेदन की गहन समीक्षा की गई। जिसमें जिला पदाधिकारी श्री आदित्य प्रकाश के द्वारा सड़कों पर सघन जांच अभियान चलाए जाने, ट्रैफिक कंट्रोल के लिए मॉनिटरिंग करने का निर्देश पुलिस उपाधीक्षक एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया।
बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक तथा यातायात निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि वह लगातार सभी दो पहिया एवं चार पहिया की जांच करें तथा बिना मास्क, बिना हेलमेट तथा बिना सीट बेल्ट वाले सवारी को जुर्माना करना सुनिश्चित करें।

फाइन एवं वाहन जांच से संबंधित प्रतिवेदन साप्ताहिक स्तर पर प्रत्येक थाना से प्राप्त करने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया साथ ही बिना हेलमेट या मास्क के किसी भी वाहन सवार को पेट्रोल या डीजल किसी भी पेट्रोल पंप के द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जाए इसकी सुनिश्चितता जिला परिवहन पदाधिकारी को जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। ब्लैक स्पॉट ज़ेबरा क्रॉसिंग एवं बस स्टैंड के सामने रंबल स्ट्रिप लगाने हेतु संबंधित कार्यपालक अभियंता जैसे एनएचएआई आरडब्ल्यूडी वन एवं आरडब्ल्यूडी टू को निर्देशित किया गया। जानकारी के अनुसार
जिला पदाधिकारी के द्वारा सड़क के किनारे अवैध रूप से लगाए गए दुकानों ठेला वेंडरों को व्यवस्थित कराने हेतु आवश्यक कारवाई करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद किशनगंज एवं पुलिस उपाधीक्षक किशनगंज को दिया गया।टेंपो स्टैंड की जमीन को चिन्हित करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को दिया गया।वहीं सदर अस्पताल मे ट्रामा सेंटर के निर्माण को लेकर सिविल सर्जन को अविलंब कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी श्री प्रकाश के द्वारा सड़क सुरक्षा समिति के सभी सदस्यों से फीडबैक लेते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित पदाधिकारी को जारी किए गए ताकि सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं में कमी की जा सके एवं जरूरतमंद लोगों की तत्काल सहायता की जा सके। बैठक में अपर समाहर्ता किशनगंज, जिला परिवहन पदाधिकारी किशनगंज पुलिस उपाधीक्षक किशनगंज, एसएसबी समादेष्टा, कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी वन एवं 2, सिविल सर्जन किशनगंज,रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।