देश /डेस्क
जनाधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने सदी के महानायक को निशाने पर लिया है ।दरअसल पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम के बाद लगातार विपक्षी दल के नेताओ द्वारा केंद्र सरकार पर तंज कसा जा रहा है । उसी क्रम में पूर्व सांसद पप्पू यादव ने अमिताभ बच्चन पर निशाना साधा और कहा कि
अमिताभ जी डीजल-पेट्रोल का भाव आसमान छू रहा है। अब ट्वीट-ट्वीट नहीं खेलेंगे।
पंप अटेंडेंट अब नहीं पूछता है कितना डालूं
आप महानायक नहीं Pimp हो
सरकार का!

पप्पू यादव ने अमिताभ बच्चन के 2012 में ट्वीट को जिसमें बच्चन ने एक चुटकुला शेयर कर पेट्रोल कि कीमत पर अपने विचार व्यक्त किया था उसी को पप्पू यादव ने अपना हथियार बनाया है ।
दूसरी तरफ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी अनुपम खेर के पुरानी ट्वीट को रीट्वीट कर उन्हें घेरने कि कोशिश की है जिसपर अनुपम खेर ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और लिखा कि

प्रिय @ShashiTharoor! आपने मेरे 2012 के ट्वीट को ढूंढकर निकाला, आज उस पर टिप्पणी की। ये न केवल आपकी बेरोज़गारी और दिमाग़ी कंगाली का प्रमाण है।बल्कि आप इंसानी तौर पर कितना गिर चुके हैं इसका भी सबूत है।मेरा ये ट्वीट जिन लोगों के लिए था वह आज भी भ्रष्टाचार का प्रतीक हैं।You Know It.
