अररिया:भारत के आधारभूत संरचना को मजबूत करने तथा जन जन को समर्थ बनाने वाला है बजट -प्रवीण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश आम बजट गांव, गरीब, किसान मजदूर, छात्र,युवाओं महिलाओं के समग्र कल्याण और आत्मनिर्भर भारत के आधारभूत संरचना को मजबूत करने तथा जन जन को समर्थ बनाने वाला बजट है। उक्त बातें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने यहाँ एक प्रेस वार्ता में आम बजट 2022 पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि बजट से गरीबों व किसानों को बल, युवाओं व महिलाओं को बेहतर कल प्रदान करने वाला यह विकासनोमुखी बजट है जिसमे कृषि, पर्यावरण, स्वास्थ कल्याण, रेलवे,एक्सप्रेस हाइवे, जल जीवन, शिक्षा,सुरक्षा लघु उद्योग से लेकर आधरभूत सरंचना के विकास पर विशेष बल दिया गया है।

कहा की भाजपानीत एनडीए सरकार ने बजट में इकनॉमिक डेवलपमेंट के साथ देश के किसान ,मजदूर, दलित पीड़ित शोषित वंचितों को सशक्त बनाने के लिए चौतरफा कदम उठाए गए हैं। कहा कि देश की आशा और आकांक्षा को पूरा करने वाले इस बजट में आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत 16 लाख ओर मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नोकरियाँ देने,25 हज़ार किलोमीटर का हाइवे नेटवर्क एक साल में तैयार करने, 3 साल में 400 वंदे भारत ट्रेन चलाने,60 किलोमीटर पलंबे8 रोपवे, पीएम गति शक्ति मिशन के तहत 100 गति शक्ति कार्गो टर्मिनल केमिकल मुक्त आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने ।

किसानों को डिजिटल सर्विस उपलब्ध कराने,सहित एमएसपी पर किसानों से रिकॉर्ड फसल की खरीदारी करने हेतु 2 लाख 7 हज़ार करोड़,मिशन शक्ति मिशन वात्सल्य के लक्ष्य को पूरा करने हेतु 2 लाख आंगनबाड़ी केंद्र को अपग्रेड कर मॉडर्न बनाने, लघु एवं सूक्ष्म उद्योग को मजबूत बनाने के लिए 2 लाख करोड़ का फण्ड,रक्षा क्षेत्र में रिसर्च हेतु फंड में 25प्रतिशत की बढ़ोतरी, 2022 में सभी डाक घरों में कोर बैंकिंग की सुविधा, कर्मचारियों को पेंशन में टैक्स पर छूट क्लीन एनर्जी क्लाइमेट प्राथिमिक्ता 5 नदियों को आपस मे जोड़ने, टेली मेंटल हेल्थ प्रोग्राम प्रारंभ करने डिजिटल करेंसी लाने छात्रों की सुविधा हेतु डिजिटल विश्विद्यालय की स्थापना सहित 2022 में 5 जी सेवा और गांवों तक ब्राड बैंड सुविधा शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों चलाने ई पासपोर्ट ,पीएम आवास के लिए 48हज़ार करोड़ व जल जीवन मिशन के लिए 60 हज़ार करोड़ का फंड की व्यवस्था की गई है।श्री कुमार ने इस जनप्रिय बजट के लिए पीएम नरेंद्र एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई प्रेषित किया है।

अररिया:भारत के आधारभूत संरचना को मजबूत करने तथा जन जन को समर्थ बनाने वाला है बजट -प्रवीण

error: Content is protected !!