अररिया :जिले के 32 केंद्रो पर कदाचार मुक्त वातावरण में शुरू हुई इंटर परीक्षा,डीएम ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 01 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक संचालित की जाएगी। इसी कड़ी में जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा जिला मुख्यालय स्थित एमजीएस प्लस टू उच्च विद्यालय, अररिया आरएस सहित कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारी को परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ज्ञातव्य हो कि जिले में इंटर परीक्षा के लिए 32 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पर्याप्त संख्या में पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावे उड़नदस्ता दल, गश्ती दल का गठन किया गया है। मौके पर अपार समाहर्ता श्री अनिल कुमार ठाकुर एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।











अररिया :जिले के 32 केंद्रो पर कदाचार मुक्त वातावरण में शुरू हुई इंटर परीक्षा,डीएम ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा

error: Content is protected !!