अररिया :बजट को सत्ता पक्ष ने सराहा तो विपक्ष ने दिया जनविरोधी करार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

केंद्रीय वित्तमंत्री के बजट भाषण के बाद बजट को सत्ता पक्ष ने सराहा तो विपक्ष ने जनविरोधी बजट करार दिया।केंद्रीय बजट को लेकर फारबिसगंज के लोगों के अलग-अलग मत हैं। बीजेपी नेता व नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद केडी भगत ने बजट को आर्थिक मंदी से उबारने और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला बता रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि बजट में देश को आर्थिक मंदी से उबारने पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक साल में 80 लाख प्रधानमंत्री आवास के निर्माण से निर्माण सामग्रियों के विनिर्माण में लगे उद्योग व व्यवसायी लाभान्वित होंगे।


इसके अलावा पीएम गतिशक्ति कार्गों टर्मिनल का निर्माण, ई-पासपोर्ट जारी करना, बैट्री के लिए अदला-बदली नीति, पांच नदियों को आपस में जोड़ने की घोषणा आदि स्वागतयोग्य है। उन्होंने कहा 16 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने की घोषणा का स्वागत किया। केंद्रीय बजट में नदी जोड़ और स्टार्टअप को सहायता देने की घोषणा अच्छा कदम है। बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मधु देवी ने कहा कि बजट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास किया गया है। डाकघरों में एटीएम और कोर बैकिंग सुविधा प्रदान करने से राज्य के गांवों के विकास में मजबूती मिलेगी।

उन्होंने कहा गंगा के पांच किलोमीटर दायरे में खेती को बढ़ावा देने से राज्य को काफी फायदा होगा।इसके अलावा ई-विश्वविद्यालय से राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले बच्चों को लाभ मिलेगा। कहा कि एमएसएमई के लिए दो लाख करोड़ रुपये, एक साल में 25 हजार किलोमीटर हाइवे निर्माण से रोजगार के अवसर पैदा होंगे। राज्य के विकास के लिए विशेष पैकेज की घोषणा होगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।














अररिया :बजट को सत्ता पक्ष ने सराहा तो विपक्ष ने दिया जनविरोधी करार

error: Content is protected !!