बढ़ते ठंड और शीतलहर को देखते हुए बच्चों पर विशेष ध्यान देने का दिया निर्देश
नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
जिला मुख्यालय स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने निरीक्षण किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार राम विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का मासिक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौराण प्राधिकार के सचिव श्री राम ने वशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के प्रभारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य का नियमित जांच समय-समय पर कराने व टीका दिलाने तथा ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए बच्चों को शुद्ध और गरम खाने-पीने पर उचित ध्यान देने को कहा। साथ ही बच्चों को उचित पॉष्टिक खाद-पदार्थ उपलब्ध कराने लिए निर्देशित किया गया। गौरतलब हो कि वर्तमान में बढ़ते ठंड और शीतलहर को लेकर जनजीवन प्रभावित हो गया है। ऐसे में बच्चों को उचित देखभाल की सबसे अधिक जरूरत होती है। इसी को लेकर प्राधिकार के सचिव ने निरीक्षण कर बच्चों के प्रति विशेष ध्यान देने पर जोर देने को कहा है।
Post Views: 172