कटिहार ! महानन्दा खतरे के निशान से बह रही ऊपर अन्य नदिया भी उफान पर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बाढ़ को लेकर सभी तैयारी पूरी किसी को नहीं होगी कठिनाई – डीएम

कटिहार/रितेश रंजन

कटिहार जिले में लगातार हो रही तेज बारिश से जहां एक और महानंदा लाल निशान से ऊपर ऊपर रही है, वही गंगा कोसी और बरंडी नदियां फिलहाल चेतावनी स्तर से नीचे बह रही है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक महानंदा नदी झौआ, बहरखाल, आजमनगर, धबौल, कुर्सेल और  दुर्गापुर में लाल निशान से ऊपर बह रही है।

बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक महानंदा नदी के जलस्तर में पिछले 24 घंटे के अंदर 15 सेंटीमीटर की बढ़त बनाते हुए झौआ के समीप करीब 31.63 बहरखाल के समीप 31.26 , आजमनगर के समीप 30.30 धबौल के समीप 29.65 कुर्सेल के समीप 31.59 तथा दुर्गापुर के समीप 28.32 सेंटीमीटर पर पहुंच लाल निशान को पार कर चुकी है।

वही गंगा नदी के जलस्तर में पिछले 24 घँटे के अंतराल में करीब 5 सेंटीमीटर और कोसी नदी के जलस्तर में 10 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। जबकि बरंडी नदी के जलस्तर में 15 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है।

जिला पदाधिकारी श्री कंवल तनुज ने बताया कि बाढ़ के हालात को देखते हुए सभी तैयारी पूरी की जा चुकी है साथ ही कहा कि टास्क फोर्स का गठन किया जा चुका है एवं बाढ़ में किसी को राशन की किल्लत ना हो उसके लिए भी तैयारी कि गई है। डीएम श्री तनुज ने बताया कि नाविकों का भुगतान कर दिया गया और नाव की संख्या भी डेढ़ गुणा बढ़ा दी गई है किसी को कोई कठिनाई नहीं होगी ।

कटिहार ! महानन्दा खतरे के निशान से बह रही ऊपर अन्य नदिया भी उफान पर