किशनगंज/राजेश दुबे
गाछपाड़ा स्थित बांध में आए दरार की हो रही है मरम्मत ।
जिला पदाधिकारी श्री आदित्य प्रकाश ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के हालात से आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव सहित अन्य अधिकारियों को करवाया अवगत
किशनगंज जिला प्रशासन द्वारा लगातार बारिश के बाद नदियों के जलस्तर पर निगरानी रखी जा रही है । जिले के सभी प्रखंडों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी नजर बनाए हुए है ।उक्त जानकारी जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई । संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रखंड स्तर पर सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है ।डीएम श्री प्रकाश ने बताया कि शहर से सटे गाछ पाड़ा में स्थित बांध में हल्की दरार की खबर मिली थी जिसके भी मरम्मती के लिए आदेश दे दिया गया है और वहां काम करवाया जा रहा है ।

डीएम श्री प्रकाश ने बताया कि विभिन्न बराजो एवं नदियों के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है एवं जिला प्रशासन अलर्ट पर है ।वहीं जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने आज मुख्य सचिव बिहार ,सचिव आपदा प्रबंधन विभाग एवं जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और जिले के हालात से अवगत करवाया है ।मालूम हो कि जिले के कई इलाकों में लगातार बारिश से निचले इलाकों में पानी घुस गया है जिसके बाद लोग घर छोड़ कर सुरक्षित स्थानों पर रहने को मजबुर है ।