किशनगंज /संवादाता
किशनगंज aimim विधायक कमरुल हुदा ने बाढ़ और जल जमाव से हो रही परेशानी पर नगर परिषद और जिला प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिला प्रशासन और नगर परिषद पूरी तरह विस्थापितों की व्यवस्था में फेल है ।श्री हूदा ने कहा कि खगड़ा में सैकड़ों परिवार पानी के बीच रह रहे हैं ।
लेकिन प्रशासन को फोन करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है साथ ही कहा कि पूर्व से कोई तैयारी नहीं की गई जिसका खामियाजा लोगो को उठाना पड़ रहा है ।विधायक श्री हूदा ने कहा मझिया एवं धरम गंज के रास्ते हर दिन लगभग 10 हजार लोग बंगाल से शहर में आते है लेकिन रास्ता कट जाने की वजह से आवागमन पूरी तरह बंद हो चुका है ।

जिसपर जिला प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं किया गया साथ ही कहा कि बाढ़ से पूर्व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया जाना चाहिए लेकिन लॉक डाउन के बाद से अभी तक कोई बैठक नहीं की गई ।

श्री हूदा ने कहा जनप्रतिनिधि क्योंकि जमीन से जुड़े होते है वो हालात को बेहतर तरीके से समझा सकते है लेकिन प्रशासन ने कोई सुधि नहीं ली ।विधायक श्री हूदा ने शहरी क्षेत्र के ड्रेनेज सिस्टम पर भी सवाल खड़े किए है और कहा कि नगर परिषद द्वारा भारी अनियमितता बरती गई जिसका खामियाजा शहर वाशियो को उठाना पड़ रहा है ।
श्री हूदा ने शहरी क्षेत्र के कई स्थानों का निरीक्षण किया और बाढ़ से उपजे हालात का जायजा लिया एवं कहा कि भारी बारिश के बाद जो लोग घर छोड़ कर विस्थापित हुए है उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है ।