कैमूर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर चुनाव में निष्पक्ष मतदान की ली गई शपथ, एडीएम के अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें दीप प्रज्वलन के साथ मतदाता होने एवं मताधिकार का प्रयोग से संबंधित शपथ सभी उपस्थित मतदाताओं के द्वारा लिया गया। कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य व्यक्तियों को बुके देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद नव पंजीकृत मतदाताओं को बैज से सम्मानित करते हुए ईपिक कार्ड का वितरण किया गया। जिसमें नव पंजीकृत मतदाता मोहम्मद यूसुफ खान, मेराज हुसैन,उज्जवल कुमार आर्य, जुनेद अंसारी, विशाल कुमार और मुन्ना चौधरी को पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।

उसके बाद भारत निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा के संदेश का प्रसारण किया गया। प्रसारण के उपरांत जिला के आइकॉन एवं पीडब्ल्यूडी आइकन के द्वारा मतदाता दिवस के अवसर पर गीत एवं वाणी के द्वारा संदेश दिया गया। इस मौके पर डीआरडीए डायरेक्टर अजय कुमार तिवारी के द्वारा मतदाता दिवस के महत्व के बारे में बताया गया। जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में नए मतदाताओं के रूप में पुरुष और महिलाओं की संख्या के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि 203 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 1695 पुरुष और दो हजार नए महिला मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है जबकि 204 मोहनिया विधानसभा क्षेत्र में 2631 पुरुष और 2128 महिला मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है 205 भभुआ विधानसभा क्षेत्र में 2696 पुरुष एवं 2455 महिला मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है जबकि 206 चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में 3855 पुरुष एवं 3214 महिला मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है इस प्रकार कुल 20674 नए मतदाता जुड़े हैं।






[the_ad id="71031"]

कैमूर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर चुनाव में निष्पक्ष मतदान की ली गई शपथ, एडीएम के अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम

error: Content is protected !!