राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में पटना में मुख्य सचिव ने किया सम्मानित
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
पटना में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में चुनाव कार्यों और मतदाता सूची में बेहतर कार्य के लिए कैमूर डीएम को मुख्य सचिव आमिर सुबहानी द्वारा पुरस्कृत किया गया। गौरतलब हो कि चुनाव कार्यों और मतदाता सूची में बेहतर कार्य के लिए कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला को सम्मानित किया गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चुनाव में बेहतर निर्वाचन कार्य करने और उत्कृष्टता से मतदाता सूची में बेहतर कार्य के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में मुख्य सचिव द्वारा जिलाधिकारी को सम्मानित किया गया है।
बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चुनाव में बेहतर निर्वाचन कार्य और मतदाता सूची में बेहतर कार्य हेतु पटना में दशरथ मांझी श्रम नियोजन एवं अध्ययन संस्थान में 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में मुख्य सचिव अमीर सुबहानि द्वारा जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला को पुरस्कृत किया गया है। इसके अलावा मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार को भी सम्मानित किया गया है। जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने ने इसे कैमूर के लिए उपलब्धि बताया।






Post Views: 180