किशनगंज:सीमावर्ती सुखानी पुलिस की कार्रवाई में नेपाली शराब की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रणविजय/किशनगंज

सीमावर्ती सुखानी थानाक्षेत्र में सोमवार की देर रात गश्ती के दौरान एक शराब तस्कर को साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार तस्कर को मंगलवार के दिन यानि आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस सम्बंध में सुखानी थानाध्यक्ष शिवकुमार प्रसाद ने बताया कि थानाक्षेत्र के कादोगांव बाज़ार में बीते सोमवार की देर रात करीब 11 बजे 27 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार तस्कर का नाम मो0मसूद आलम है।

बताया जाता है कि पुलिस काफी दिनों से उसे तलाश कर रही थी। जिसकी भनक लगते ही पुलिस ने उसे धर दबोचा। जब्त शराब की कुल मात्रा आठ लीटर एक सौ मिलीलीटर बताई गई है।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि हाल के दिनों में भी सुखानी पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान नेपाली शराब को जप्त करने की कार्रवाई की थी। मगर, शराब तस्कर अँधेरे का फायदा उठाकर फरार हो जाने में कामयाब हो जाता।









[the_ad id="71031"]

किशनगंज:सीमावर्ती सुखानी पुलिस की कार्रवाई में नेपाली शराब की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

error: Content is protected !!