सिद्धू को नोटिस नहीं लेना पड़ सकता है महंगा । पुलिस करवाई में जुटी 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


कटिहार /रितेश रंजन 

विधि सम्मत करवाई की जाएगी – एसपी

धर्म के आधार पर वोट देने की सिद्धू ने की थी अपील 

कटिहार के बारसोई थाना कांड संख्या 93/19  मामले में आरोपी पूर्व क्रिकेटर सह कांग्रेस के दिग्गज नेता  नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब अमृतसर स्थित आवास में नोटिस तामीला करवाने गई कटिहार पुलिस के दो सदस्यीय टीम अब लौट आई है,बताते चलें कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने 2019 के लोक सभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी तारीक अनवर के पक्ष में बलरामपुर स्थित जनसभा में हेट स्पीच देते हुए  धर्म के आधार पर वोट देने की अपील लोगो से किया था ।

जिस पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मजिस्ट्रेट के आवेदन पर बारसोई थाना में 16/04/19 को इस पर मामला दर्ज हुआ था ।

जिसे लेकर अब कटिहार पुलिस के दो अधिकारी जनार्दन राम और जावेद आलम अमृतसर पहुंचे थे, लगभग एक हफ्ता तक रुकने के बाद भी सिद्धू या उनके प्रतिनिधि द्वारा नोटिस नहीं लेने पर कटिहार पुलिस उनके आवास में नोटिस चस्पा कर लौट गई है। कटिहार आरक्षी अधीक्षक विकास कुमार ने कहा कि सिद्धू या उनके किसी भी प्रतिनिधि द्वारा नोटिस नहीं लिया गया है,इस पर आगे अब कटिहार पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई करेंगे।

वही कटिहार सिविल कोर्ट में सिद्धू के अधिवक्ता शंकर सिंह ने कहा कि सिद्धू फरार नहीं है, उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं था, अब उन्हें इस मामले की जानकारी हो चुकी है और बहुत जल्द वह खुद या अपने  अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में उपस्थित होंगे। कोरोना काल को देखते हुए कटिहार पुलिस को भी इस मामले पर कुछ दिन रियायत देनी चाहिए, आगे अगर जरूरत पड़े तो उनके मुवक्किल कटिहार पुलिस के पास बांड भी देंगे जमा कर सकते हैं।

सिद्धू को नोटिस नहीं लेना पड़ सकता है महंगा । पुलिस करवाई में जुटी