Kishanganj: थाने में सुनी जाए फरियादियों की फरियाद, थाने में आयोजित जनता दरबार में पुलिस पदाधिकारी भूमि विवाद मामलों का गम्भीरता से करें निपटारा : एसपी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रणविजय/ किशनगंज


किशनगंज के नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनु आज बहादुरगंज कोचाधामन दिघलबैंक सहित पौआखाली थानों का निरीक्षण किया है। अपने निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक डॉ श्री मेंगनु ने सर्वप्रथम थाना परिसर की साफ सफाई रंग रोगन का जायजा लिया और जहाँ कमियां नज़र आई वहां एसएचओ को सुधार हेतु कई अहम दिशा निर्देश दिए। एसपी ने इसके बाद विभिन्न कांडों से जुड़ी फाइलों का अवलोकन किया। अपराध नियंत्रण, शराबबंदी कानून, तस्करी, अवैध उत्खनन, अवैध लॉटरी जैसे धंधों की रोकथाम को लेकर सभी एसएचओ को निर्देश देते हुए खास तौर पर यह भी निर्देश दिया है कि प्रत्येक शनिवार को थाने में आयोजित होने वाले भूमि विवाद से सम्बंधित जनता दरबार में फरियादियों की शिकायतों का गंभीरता पूर्वक तरीके से निष्पादन करें, ना कि टाल मटोल।

उन्होंने यह भी कहा कि जिन मामलों का निपटारा उनके स्तर से सम्भव नही है वैसे मामलों में फरियादियों को बेहतर तरीके से यह समझाने का प्रयास करें कि उनकी शिकायतों का निपटारा वरीय पदाधिकारियों के माध्यम से अथवा सबंधित विभाग के कार्यालय से होना है। एसपी डॉ श्री मेंगनु ने शराबबंदी मामलें में कहा कि जिले में उनके योगदान से पूर्व तीन ही एंटी लीकर टीम गठित थी किन्तु इसकी संख्या बढ़ाकर उन्होंने छः कर दी है तथा सभी टीम में युवा प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टरों की तैनाती की गई है। हालाँकि सभी एसएचओ पर टीम की देखरेख की जिम्मेदारी बनी रहेगी। एंटी लीकर टीम को सम्बंधित कांडों के अभियुक्तों व उसके घर तहसील जिला आदि के पते की सूची भी उपलब्ध करायी गई है ताकि टीम वैसे अभियुक्तों पर त्वरित कार्रवाई कर सके।

एसपी डॉ श्री मेंगनु ने कहा कि जिले के सभी थानों का बारी बारी से निरीक्षण कर उनकी भौगोलिक स्थिति का अवलोकन किया जा रहा है। फ़िलहाल जिले में पुलिस प्रशासन के लिए कोई ऐसी चुनौतियाँ सामने नज़र नही आ रही है मगर, चुनौतियाँ सामने आई तो बेहतर पुलिसिंग और जनता के सहयोग से उन चुनौतियों का हम मुकाबला करेंगे। एसपी डॉ श्री मेंगनु ने कहा कि पुलिस का एक चौकीदार से लेकर वरीय अधिकारी तक अनुशासित रहें तथा जनमानस को न्याय और सुरक्षा दिलाने में ईमानदारी से प्रयास करें। उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी अपील की है कि कोरोनाकाल में लोग सुरक्षित रहें इसके लिए समाज में लोगों को जागरूक करने हेतु अपना सकारात्मक योगदान अवश्य दें, साथ ही पुलिस प्रशासन को सहयोग करते रहें ताकि जनमानस में हम बेहतर पुलिसिंग स्थापित कर पाएं।
















[the_ad id="71031"]

Kishanganj: थाने में सुनी जाए फरियादियों की फरियाद, थाने में आयोजित जनता दरबार में पुलिस पदाधिकारी भूमि विवाद मामलों का गम्भीरता से करें निपटारा : एसपी

error: Content is protected !!