खोरीबाड़ी:दो वाहनों के आमने सामने टक्कर में 7 लोग घायल,5 को किया गया रेफर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

खोरीबाड़ी -घोषपुकुर सड़क पर सड़क दुर्घटना में 7 लोग घायल हो गए । घायलों में मुन्नी (28), शशि भूषण सिंह(40), मोहम्मद नुरुल (60 ), आशिया खातुन (60) , विशाल देवनाथ (20 ) , आदि शामिल हैं। शनिवार को डब्ल्यूबी 73 बी 4112 की नंबर की एक मैजिक वाहन यात्रियों को लेकर खोरीबाड़ी से घोषपुकुर की ओर जा रहा था । वहीं दूसरी ओर घोषपुकुर से आ रहे डब्ल्यूबी74वाई 5468 नंबर की एक चार पहिया वाहन के साथ उक्त वाहनों की सोना चांदी चाय बागान के पास आमने – सामने टक्कर हो गयी ।

जिसके चलते मैजिक में सवार 6 लोग और चार पहिया वाहन में सवार एक व्यक्ति घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को खोरीबाड़ी अस्पताल ले जाया गया , जहां 5 घायलों को गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया । वहीं खोरीबाड़ी में दो लोगों इलाज किया जा रहा था । वहीं घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों वाहन को जब्त करते हुए थाना ले आयी है।












[the_ad id="71031"]

खोरीबाड़ी:दो वाहनों के आमने सामने टक्कर में 7 लोग घायल,5 को किया गया रेफर

error: Content is protected !!