फारबिसगंज :प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख ने पदभार किया ग्रहण, बीडीओ ने बुके देकर किया स्वागत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पूर्व विधायक जाकिर हुसैन खान ने दी बधाई

फारबिसगंज /बिपुल विश्वास

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के सम्पन्न होने व प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख के सम्पन्न हुए चुनाव में प्रखंड प्रमुख पद पर राजद जिलाध्यक्ष सुरेश पासवान के व उप प्रमुख के पद पर हसीबुर्ररहमान के निर्वाचित होने के एक पखवाड़ा बीतने के बाद शनिवार को नव निर्वाचित प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख ने सभी पंसस व अपने शुभचिंतकों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंच कर अपना पदभार ग्रहण करते हुए कार्य प्रारंभ किया.इस क्रम में एक छोटी सी बच्ची साम्या आर्या के द्वारा प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख के कार्यालय का फीता काटा गया जिसके बाद प्रमुख व उप प्रमुख ने कार्यालय कक्ष में प्रवेश कर अपने कुर्सी संभाला व पदभार ग्रहण कर कार्य प्रारंभ किया.

प्रथम दिन प्रखंड कार्यालय में अवस्थित अपने कार्यालय कक्ष में पहुंच कर पदभार ग्रहण करने वाले प्रखंड प्रमुख सुरेश पासवान व उप प्रमुख हसीबुर्ररहमान उर्फ हसीब खान को बीडीओ राज किशोर प्रसाद शर्मा,बीपीआरओ वीरेंद्र कुमार दास ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया.यही नही इस मौके पर पूर्व विधायक जाकिर हुसैन खान ने भी प्रखंड कार्यालय पहुंच कर प्रथम दिन कार्यभार संभालने वाले प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख को बधाई दी.अपना कार्यभार संभालने के उपरांत प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख ने कहा कि प्रखंड की जनता व प्रखंड के सभी 45 पंचायत समिति सदस्यों ने जो उनपर भरोसा जताया और उन्हें इस काबिल समझा इस कुर्सी पर बैठाया है उनके आशा व विश्वास पर शतप्रतिशत खड़ा उतरना उनका प्राथमिकता रहेगा.45 समिति सदस्यों के सहयोग से प्रखंड में बेहतर कार्य हो इसके लिए वे प्रयासरत रहेंगे ।

साथ ही आम जनता जो देश का रीढ़ है,किसान व छात्र सहित आम जनता को छोटे छोटे कार्य के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े जो उनका समस्या है उसका निदान त्वरित करने का प्रयास करेंगे ये उनकी पहली प्राथमिकता होगी साथ ही सभी पंसस को एक साथ ले कर प्रखंड क्षेत्र में सार्वांगीं विकास करना उनकी प्राथमिकता रहेगी.जबकि बीडीओ राज किशोर प्रसाद शर्मा ने कहा कि नव निर्वाचित प्रखंड प्रमुख व सभी पंसस के साथ मिल जुल कर समन्वय स्थापित कर प्रखंड के विकास के कार्य को आगे बढ़ने का काम करेंगे.

इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक जाकिर हुसैन खान,पूर्व प्रखंड प्रमुख सह व्यपार मंडल अध्यक्ष अशोक विश्वास,पूर्व प्रखंड प्रमुख मुन्ना कुमार,पूर्व प्रखंड उप प्रमुख संतोष कुमार उर्फ राजू मंडल,युवा व्यवसायी इजहार अंसारी,अनवर राज,समाज सेवी वाहिद अंसारी,जीप सदस्य प्रतिनिधि हाजी इफ्तेखार साहब,दिलीप मेहता,साहेब खान,ब्रजेश कुमार राय,तसद्दुक खान,मनोज मंडल,रूपेश मंडल,मुखिया प्रदीप कुमार मंडल,गुलाम रसूल,फिरोज आलम,आदित्य कुमार उर्फ रिंकू ठाकुर,राजद नगर अध्यक्ष बेलाल अली, राजद जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे,मो सरफुद्दीन,पंसस प्रमोद कुमार मेहता,मो इनामुल,वीरेन मंडल,वीरेंद्र कुमार पासवान,दिलीप मंडल,नौशाद आलम,परवेज आलम गुड्डू,मो जामी,शम्स तबरेज,अरुण विश्वास,राजेश कुमार गुप्ता,भपेंद्र प्रसाद यादव,अबुलैश,अर्जुन मंडल,मो बबलू,कुलसुम खातुन,आसमीना खातुन,मो अतहर,दामोदर ततमा,कलानंद विश्वास,मुखिया दिलीप कुमार,,मो मुद्दीन,मो रहमान,अरुण कुमार यादव,इंतशार आलम,पूर्व पंसस मो जमील के अलावा प्रखंड व अंचल कर्मियों में प्रखंड नाजिर सूरज कुमार,कृष्ण कुमार गोपाल,सुजीत कुमार,अनुज कुमार,गणेश हेम्ब्रम,सुभाष कुमार ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.












[the_ad id="71031"]

फारबिसगंज :प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख ने पदभार किया ग्रहण, बीडीओ ने बुके देकर किया स्वागत

error: Content is protected !!