देश /एजेंसी
गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली को दहलाने की एक बड़ी साजिश को सुरक्षा एजेंसियों ने समय रहते नाकाम कर दिया है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली के गाजीपुर मंडी में एक बैग में छुपा कर रखे गए आईडी को सुरक्षा एजेंसियों ने बरामद किया । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 10:30 बजे सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की जानकारी मिली थी ।जिसके बाद आनन-फानन में एनएसजी की बम डिफ्यूज टीम ने मौके पर पहुंचकर आईडी को डिफ्यूज कर दिया है।
बताया जाता है किया आईडी काफी शक्तिशाली था और ब्लास्ट से काफी नुकसान होने की संभावना थी ।लेकिन समय रहते ही एनएसजी की टीम ने इसे डिफ्यूज कर दिया है। बता दें कि गाजीपुर फूल मंडी में सुबह-सुबह काफी भीड़ रहती है और अगर यह आईईडी ब्लास्ट होता तो काफी नुकसान की संभावना थी ।पूरे मामले के जांच में दिल्ली पुलिस और एनएसजी की टीम जुटी हुई है। जांच के बाद ही खुलासा होगा की आखिर इस साजिश के पीछे कौन लोग शामिल थे ।
दिल्ली पुलिस द्वारा बताया गया कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल में विस्फोटक अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज़ किया जा रहा है ।वहीं एनएसजी द्वारा बताया गया कि आईईडी का सैंपल लिया गया है और जांच की जाएगी
पिक्चर सोर्स :दिल्ली पुलिस सूत्र
Post Views: 153